Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. इन तीनों ही मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अलग-अलग प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरे हैं. इन मैचों में से टीम इंडिया ने दो में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है, लेकिन इन तीनों ही मैचों में टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी एक बड़ा मैच विनर माना जाता है.
इस खिलाड़ी की टीम में हो रही अनदेखी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अभी तक खेले गए मैचों में दिग्गज जादुई गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. आर अश्विन टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक माने जाते हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कैरम बॉल बहुत अच्छी फेंकते हैं, जो उनकी बड़ी ताकत है.
महीनों बाद टीम में की थी वापसी
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 टीम में वापसी की थी. अश्विन ने 8 महीने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में खेलने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन वह अभी भी अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में भी रहे हैं सफल
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 51 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 61 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 112 वनडे मैचों में 151 विकेट हासिल कर चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में तो उनके आंकड़े काफी शानदार हैं. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट हासिल किए हैं. आने वाले मैचों में रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिलता है तो उनका अनुभव टीम इंडिया को काफी काम आ सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर