अंजलि यादव सुसाइड केस: शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन जारी

admin

अंजलि यादव सुसाइड केस: शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन जारी



हाइलाइट्सएक विषय में बैक आने से तनाव में थी छात्रा अंजलि यादव छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय में नहीं है बेसिक सुविधाएं रिपोर्ट: नीतिका दीक्षित
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में शनिवार रात बीएड की दिव्यांग छात्रा अंजलि यादव ने फांसी लगा ली. साथी छात्राओं ने उसे फंदे से लटकता देख वार्डन को सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिव्यांग छात्रा अंजलि यादव के फांसी लगाने के बाद भड़के साथी छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए. प्रदर्शन पर बैठे छात्रों ने कॉलेज पर सुविधाएं न देने का आरोप लगाया और मंत्री को बुलाने की मांग की. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. आला अफसरों के समझाने के बाद भी रविवार देर रात से प्रदर्शन जारी है.
छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में न तो एंबुलेंस की सुविधा है और न तो जरूरत के अन्य सामान की व्यवस्था है. एक सब्जेक्ट में बैक आने के बाद छात्रा काफी परेशान रहने लगी थी. आरोप है कि टीचर की प्रताड़ना से छात्रा ने फांसी लगाई है.
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामलेविश्वविद्यालय में इससे पहले भी सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ साल पहले बीएड की एक छात्रा रेनू ने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद परिसर में बस की टक्कर से एक छात्रा की जान चली गई थी. इस मामले में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही व समय से एंबुलेंस की सुविधा न मिलने की शिकायत की थी. अंजलि के मामले में भी छात्राओं ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी के देर बाद तक विश्वविद्यालय के जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे.
शाम तक ठीक थी अंजलीअंजली के क्लासमेट्स के अनुसार, अंजली शाम तक ठीक थी. वह विश्वविद्यालय में विशेष शिक्षा संकाय की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी. इसके बाद सहेलियों के साथ कैंटीन में चाय पीने भी गई थी. छात्रा अंजलि की दोस्त अर्शी ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे मेस में साथ बैठे थे. चाय पीने के बाद करीब छह बजे वह कमरे में चली गई. इसके थोड़ी देर बाद ही उसके फांसी लगाने की सूचना मिली। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया?
रविदास मेहरोत्रा ने कार्रवाई की मांग की इस मुद्दे पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कार्रवाई की मांगी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जुल्म और अन्याय से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगा ली. मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 06:39 IST



Source link