पूर्व सांसद अतीक अहमद ED के रडार पर, हो सकता है बड़ा एक्शन, ये है वजह

admin

पूर्व सांसद अतीक अहमद ED के रडार पर, हो सकता है बड़ा एक्शन, ये है वजह



हाइलाइट्सईडी ने राजस्व विभाग से इन संपत्तियों का दस्तावेज पेश करने को कहा है.दोनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है.प्रयागराज. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है. खबर है कि ईडी जल्द ही अतीक अहमद की कुछ बेनामी संपत्तियों को जब्त कर सकती है. ईडी ने पिछले साल अतीक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. अब इसी मामले के तहत ईडी कार्रवाई करने की योजना बना रही है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने अतीक की दो बेनामी संपत्तियों को चिन्हित भी किया है.
करेली और धूमनगंज इलाके की संपत्तियों के बारे में अतीक का परिवार संतोषजनक जवाब नहीं दे सका है. ऐसे में ईडी ने अब राजस्व विभाग से इन संपत्तियों का दस्तावेज पेश करने को कहा है.

कोल्ड स्टोरेज को किया था जब्त
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी के रडार पर आई दोनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है. ऐसे में यदि जांच में अवैध पाई जाती है तो ईडी इन संपत्तियों को जब्त कर सकती है. करीब 4 महीने पहले ईडी ने झूंसी स्थित बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज को जब्त किया था.

गुर्गो ने बेच दी कुर्की की जमीन
उधर, अतीक भले ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं लेकिन उसके गुर्गे लगातार सक्रिय हैं. भू-माफियाओं ने करेली थाना क्षेत्र के एनुद्दीनपुर में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की कुर्क की गई जमीन को बेच दिया था. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इस सम्पत्ति पर मकान भी बनवा लिए थे. अतीक के गुर्गों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने कुर्की के नोटिस वाला बोर्ड भी उखाड़ फेंका था. इसके बाद पुलिस और प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठे थे. करेली थाने में अज्ञात के खिलाफ जमीन को बेचे जाने और कुर्की का नोटिस बोर्ड गायब करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Bahubali Ateeq AhmedFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 22:59 IST



Source link