गोंडा: पंचायत का तुगलकी फरमान, लव मैरिज करने पर नवदंपत्ति को गांव से निकाला, हुक्का-पानी बंद

admin

गोंडा: पंचायत का तुगलकी फरमान, लव मैरिज करने पर नवदंपत्ति को गांव से निकाला, हुक्का-पानी बंद



हाइलाइट्सपंचायत ने परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध न रखने का सुनाया फरमान नवदंपत्ति ने वीडियो जारी कर जिला प्रशासन और पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पंचायत का एक तुगलकी फरमान सामने आया है. पंचायत ने इश्क करने की सजा सुनाई है और प्रेमी युगल को गांव से बाहर रहने का हुक्म दे दिया. पंचायत ने बाकायदा उनके घरों पर ताला लगाने की सजा मुकर्रर की तो वहीं गांव वापस आने पर जान से मारने का भी फरमान सुना दिया. गांव में बाकायदा पंचायत लगाकर इन लोगों का हुक्का पानी बंद किया गया और इनके परिवारों से रिश्ता नाता खत्म करके न्यौता निमंत्रण न देने का निर्णय लिया.
मामला जनपद मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर इस्माइलपुर गांव का है, जहां पंचायत लगी हुई थी. पंचायत में दबंग प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बाकायदा पूरे गांव वालों को बुलाकर फरमान भी सुनाया.  दरअसल, इसी गांव के मजरे कल्लापुर में एक प्रेमी युगल ने प्यार किया और फिर शादी रचाने का गुनाह किया. दलित बिरादरी के युवक और युवती ने पहले इश्क किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली. जब इस बात की भनक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को लगी तो उसने बाकायदा असलहे से लैस होकर युवक विनेश पासवान के घर पर ताला जड़ दिया और पंचायत बुलाकर इनका हुक्का पानी भी बंद करने का फरमान सुना दिया.
वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहारबताया जा रहा है कि 16 अगस्त को जब इन लोगों ने कोर्ट में शादी की तभी से उनके बुरे दिन शुरू हो गए. विनेश पासवान और खुशी पासवान की शादी गांव के दबंगों को नागवार गुजरी. पंचायत बुलाकर यह फरमान सुनाया गया कि सभी अपने बेटे-बेटियों को सुधार लें, वरना सब का अंजाम यही होगा. प्रधान प्रतिनिधि ने बाकायदा न्यायालय की तरह प्रेमी युगल को गांव आने पर जान से मारने और इनके परिवारों से न्यौता निमंत्रण खत्म कर देने की हिदायत दी. अब डरा सहमा प्रेमी युगल घर से भागा हुआ है और वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. युवक विनेश पासवान ने अपना और अपनी पत्नी खुशी के साथ वीडियो जारी कर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं उनके साथ होने वाली किसी भी घटना का जिम्मेदार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को ठहराया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gonda news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 08:04 IST



Source link