Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने अपने ही देश की एक महिला पत्रकार को लताड़ लगा दी.
पाकिस्तान की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए सरफराज
टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया लगातार अपने खिलाड़ियों की कमियों पर चर्चाएं कर रही है. इस दौरान पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार का कमेंट पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को बिल्कुल भी रास नहीं आया.
इस महिला पत्रकार पर निकाल दिया गुस्सा
जियो न्यूज पर पाकिस्तान की मशहूर महिला क्रिकेट पत्रकार आलिया रशीद ने कहा था कि खराब बल्लेबाजी और घटिया फील्डिंग पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण रही. आलिया रशीद ने कहा कि अगर फखर जमां ने टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर में कोहली का कैच पकड़ा होता तो पाकिस्तान मैच जीत जाता.
सरफराज ने किया ये ट्वीट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आलिया रशीद की ये बातें बिल्कुल भी रास नहीं आई और उन्होंने ट्विटर पर इस महिला पत्रकार को लताड़ दिया. सरफराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’17वें ओवर में 5 फील्डर स्लो ओवर रेट के कारण सर्कल के अंदर थे और एक महिला पत्रकार ने नेशनल टीवी पर एक फाइटिंग मैच के बाद पाकिस्तान टीम को कोसते हुए कहा था कि ना रन करते हैं ना कैच पकड़ते है, कमाल है भाई.’
Pak had the disadvantage after 17th over 5 fielders were inside the circle cuz of slow over rate & 1 of the so called female journalist on national Tv bashing Pakistan team after a fighting match & saying na run karte hai na catch pakarte hai kamal hai bhi #headsUpBoys
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) August 28, 2022
फैन्स भी एक्टिव हो गए
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स भी एक्टिव हो गए. कई पाकिस्तानी फैन्स ने सरफराज का समर्थन किया तो वहीं, कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने लिखा कि हार तो हार है, पाकिस्तानी टीम ने कई तरह की गलतियां की हैं. बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से 2 सितंबर को है, वहीं भारतीय टीम अगला मैच इसी टीम के साथ 31 अगस्त को है.
Hmmm pic.twitter.com/PykFRA9P6c
— Thakur (@hassam_sajjad) August 28, 2022
Bhai india ka bhi same tha 17 over ke baad jab dekh liya indiia ke sath esa hua uske baad bhi sheek nhi ki to bhut hi lull ho fir..
— Subodh Mishra (@Subodhmiahra98) August 28, 2022
India ke bhi 5 fielder 3 overs k liye inside the circle the, ye to koi excuse nhi hua miya…
— Bhanu Thakur (@BhanuThakur04) August 29, 2022
Bhi to ajeeb logic dai rahai ho slow over rate kis ki waja sai hua kya yeh captain ke zemadari nahi hai ?
— Shahid Ali (@ImShahidali55) August 29, 2022
Source link