Anti-Aging Foods: महिलाएं हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती हैं, जिसके लिए वह तमाम प्रकार के जतन करती हैं. बाजारों में मिलने वाले तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की खूबसूरत बिखरनी शुरू हो जाती है. बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की स्किन डल होने लगती है और रिंकल्स पड़ जाते हैं. इसका सबसे अहम कारण है शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को बढ़ती उम्र में ज्यादा दिक्कतें होती हैं और उनकी हड्डियां भी जल्द कमजोर हो जाती हैं. बढ़ती उम्र के साथ संतुलित आहार बेहद जरूरी है. डाइट में अगर आप इन तीन चीजों को शामिल कर लें तो आपकी खूबसूरती लंबे समय तक आपके साथ रहेगी.
साबुत अनाजफाइबर, मिनरल्स, विटामिन्स और ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स समेत कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर साबुत अनाज डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर समेत कई अन्य बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं. इसके साथ, साबुत अनाज के फायबर पाचन तंत्र मजबूत रखता है, जिससे आप बढ़ती उम्र के साथ सेहतमंद रहते हैं. इसके अलावा, अपनी डेली डाइट में ताजे फल और सब्जियों को भी शामिल करें.
डार्क चॉकलेटडार्क चॉकलेट आपके शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं. इसके अलावा, डार्क चॉकलेट खाने से चेहरे की स्किन मॉइस्चराइज रहती है और झुर्रियां भी नहीं पड़ती. इससे बढ़ती में भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं. इसके लिए डार्क चॉकलेट का सेवन जरूर करना चाहिए.
बीन्सबीन्स में विटामिन, फाइबर, मिनरल्स, लो-फैट प्रोटीन, ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स, पोटैशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. बीन्स हाई ब्लड प्रेशर के लिए अच्छा होता है. इस रिच-फाइबर फूड के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा, बीन्स में बायोटिन पाया जाता है, जो स्किन और बालों की समस्याओं को दूर करता है. इसलिए आप अपनी डाइट में बीन्स को जरूर शामिल करें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.