रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का खास दिन आने वाला है. 3 सितम्बर से धर्म नगरी काशी में प्रसिद्ध सोरहिया पूजा (महालक्ष्मी व्रत) की शुरुआत होगी, जो 18 सितम्बर यानी 16 दिनों तक चलेगी. इन 16 दिनों में यदि आपने इस खास तरीके से मां लक्ष्मी की पूजा की तो आप पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और पूरे वर्ष भर आपके घर में धन धान्य ऐश्वर्य की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही संतान प्राप्ति का वरदान भी मिलेगा.
वाराणसी के जाने माने विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये 16 दिन बेहद खास हैं. इन 16 दिनों तक जो भी श्रद्धालु व्रत रखकर 16 गांठ के धागे की पूजा के बाद लक्ष्मी कुंड स्थित मां लक्ष्मी के मंदिर में दर्शन पूजन करता है. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा उस पर सदैव बनी रहती है.
इस मंत्र का करिए जापपूजा के बाद व्रती महिलाओं को 16 गांठ वाले धागे को अपनी बाजू पर बांधना चाहिए. इसके अलावा 16 दिनों तक व्रत के दौरान फलहार का सेवन कर मां लक्ष्मी की पूजा और मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्नीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करता है, मां लक्ष्मी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
खास तरह से मां लक्ष्मी की प्रतिमा का होता है पूजन16 दिनों की इस लक्ष्मी पूजा के दौरान देवी मां की खास तरह की प्रतिमा का पूजन किया जाता है. सुरहिया के आकार के मां लक्ष्मी की प्रतिमा का पूजन इन 16 दिनों तक होता है. बाद में इसी प्रतिमा को अपने घर में स्थापित किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे देवी का आशीर्वाद पूरे साल भक्तों पर रहता है और उन्हें धन की कमी नहीं होती और संतान सुख की प्राप्ति भी होती है.
यह है कथापुराणों के मुताबिक, प्राचीन लक्ष्मीकुण्ड की स्थापना अगस्त ऋषि ने की थी. इस व्रत से जुड़ी मान्यता है कि महाराजा जिउत की कोई संतान नहीं थी. महाराजा जिउत ने मां लक्ष्मी का ध्यान किया जिसके बाद मां लक्ष्मी ने सपने में दर्शन देकर सोलह दिनों के इस कठिन व्रत का अनुष्ठान करने की बात कही, जिसके बाद महाराजा जिउत ने वैसा ही किया. इस व्रत के बाद उन्हें संतान की प्राप्ति हुई बस तभी से ये परंपरा चली आ रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 07:18 IST
Source link