Asia Cup 2022: एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि हर विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ ठोस योजना होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना मैदान पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करना. भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पांच विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विरोधी कप्तान बाबर आजम के विकेट सहित चार विकेट चटकाए. इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी कप्तान को अपने दूसरे ही ओवर में बाउंसर से हैरान किया, जिन्होंने पुल करने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर अर्शदीप सिंह को कैच थमाया.
भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा
भुवनेश्वर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है कि उसके पास पहले से ही योजना हो, फिर चाहे यह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी क्योंकि टी20 काफी तेजी से बदलने वाला प्रारूप है.’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘विकेट से स्विंग करने में मदद नहीं मिल रही थी और उछाल भी अधिक था इसलिए हमने योजना बनाई. हम जानते थे कि बल्लेबाज की ताकत क्या है और जब हम कुछ और गेंद फेंकते हैं तो हमें बेहतर नजरिया मिलता है.’
इस खास प्लान के दम पर PAK को पीटा
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मेरा मानना है कि खेल के बारे में सोचना इतना ही महत्वपूर्ण है जितना आपका कौशल.’ भारतीय टीम ने शॉर्ट पिच गेंदों से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान किया और आखिरकार विरोधी टीम को 147 रन पर समेट दिया. भुवनेश्वर को लगता कि बाबर के विकेट ने पाकिस्तान की योजना को नुकसान पहुंचाया क्योंकि पारी को संवारने के लिए वह उन पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा, ‘बाबर के आउट होने के बाद हमने यह नहीं सोचा था कि पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है. वह एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन तकनीकी रूप से नौ अन्य बल्लेबाज बाकी थे.’
आधी टीम आउट हो जाती
भुवनेश्वर ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हमें नहीं लगता कि अगर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आउट हो जाता है तो आधी टीम आउट हो जाती है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हां एक बार जब वह आउट हो गए तो हमें पता था कि उनकी योजना प्रभावित होगी, क्योंकि पारी को संजोकर रखने वाला बल्लेबाज आउट हो गया था.’ चोट से जूझने के बाद भुवनेश्वर ने लय हासिल कर ली है. अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने कुछ भी नहीं बदला है. भुवनेश्वर ने कहा, ‘मैं उसी तरह अभ्यास कर रहा हूं. हर किसी लिए खराब मैच आता है, लेकिन मैंने कुछ भी नहीं बदला है. कभी-कभी आपको भाग्य की आवश्यकता भी होती है.’