हार्दिक पांड्या ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, लिस्ट में कोहली टॉप पर मौजूद

admin

Share



Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के महामुकाबले में 5 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. हार्दिक पांड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
पांड्या ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. हार्दिक पांड्या ने इसी के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीसरी बार टीम इंडिया को छक्का जड़कर जीत दिलाने का कमाल किया है.
लिस्ट में कोहली टॉप पर मौजूद
हार्दिक पांड्या ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. महेंद्र सिंह धोनी भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन बार टीम इंडिया को छक्का जड़कर जीत दिला चुके हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं जो भारत को टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 बार छक्का जड़कर जीत दिला चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार छक्का जड़कर जीत दिलाने वाले भारतीय
1. विराट कोहली – 4 बार
2. हार्दिक पांड्या/महेंद्र सिंह धोनी – 3 बार
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link