ट्विन टावर गिराए जाने पर यूपी BJP अध्यक्ष बोले- अवैध निर्माण के जरिए संपत्ति बनने वालों के लिए सबक

admin

ट्विन टावर गिराए जाने पर यूपी BJP अध्यक्ष बोले- अवैध निर्माण के जरिए संपत्ति बनने वालों के लिए सबक



हाइलाइट्ससरकार करेगी कड़ी कार्रवाई – भूपेंद्र चौधरीसफल रहा ऑपरेशन, किसी भी इलाके को नहीं पहुंचा नुकसान ट्विन टावर्स को गिराने में आया करीब 17.55 करोड़ का खर्च नोएडा/ लखनऊ. नोएडा के ट्विन टावर को रविवार को गिरा दिया गया. 3700 किलोग्राम विस्फोटकों की सहायता से इंजीनियरों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया है. ट्विन टावर को ध्वस्त किए जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई. जिन लोगों ने अवैध निर्माण के जरिए संपत्ति बनाई है उन्हें यह सबक लेना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’
बता दें कि ट्विन टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विस्फोटक से उड़ा दिया गया. पिछले 10 साल से लोग इस अवैध निर्माण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे थे. बिल्डिंग गिराने का विषय आज पूरे देश में चर्चा का विषय रहा क्योंकि यह अब तक का अनोखा ब्लास्ट था जिसमें आसपास मौजूद इमारतों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जैसा प्लान किया गया था ठीक उसी अनुरूप ट्विन टावर महज नौ सेकेंड के अंदर जमींदोज हो गया.

Building of corruption has collapsed today. People who have amassed property through illegal construction should learn a lesson that govt will take strict action against all, on the orders of the Supreme Court: Bhupendra Chaudhary , UP BJP Chief, on twin tower demolition pic.twitter.com/1nFdZdWGQE

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 28, 2022

यह बिल्डिंग जब बनाई गई थी उस वक्त यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी उसपर हमलावर है.

Building of corruption has collapsed as BJP slams Samajwadi Party
Read @ANI Story | https://t.co/yW5qQ5wQ9S#Samajwadiparty #BJP #SupertechTwinTowers pic.twitter.com/Qb2bYLq7FA

— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2022

इस बिल्डिंग के निर्माण में 26 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों नाम सामने आए हैं जिनमें कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि दो का निधन हो गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Samajwadi party, Supertech twin tower, UP BJP, UP Politics Big Update, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 22:17 IST



Source link