Babar Azam Failed: भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो तो लोगों के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है. लोग बिना नजर हटाए बस मैच पर अपनी आंखें गढ़ाए रहते हैं. इस बार भारत (India) और पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत अच्छा खासा प्रेशर बनाए हुए है. ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान ने महज 10 रनों पर आउट होकर ट्रोलर्स की अटेंशन अपनी ओर खींच ली है.
बाबर बैटिंग में हुए फ्लॉप
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की फ्लॉप बैटिंग की चर्चा आग की तरह फैल रही है. आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी पारी में कुल 9 ही बॉल्स खेलीं. इसमें दो चौके लगाकर और दो रन बनाकर उन्हें भुवनेश्वर कुमार के हाथों हार का सामना करना पड़ा और आउट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर मानों उनकी शामत ही आ गई.
Babar azam’s T20 ranking after getting out too early#INDvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/fpM6Mnem4W
— Hardik (@_hardikchadha_) August 28, 2022
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
सोशल मीडिया पर बाबर के खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की जनता काफी गुस्से (Anger) में दिखाई दे रही है. दरअसल, लोगों ने उन्हें उनका ही एक ट्वीट याद दिला दिया जो उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए किया था. इस ट्वीट ने बाबर आजम ने लिखा था कि ये भी गुजर जाएगा. मजबूत रहो. अब विराट कोहली के लिए किए गए इस ट्वीट (Tweet) को लोग बाबर आजम को याद दिलाते नजर आए.
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
लोगों ने शेयर किए मीम्स
सोशल मीडिया पर कई लोग तो मीम्स (Memes) शेयर करते भी दिखाई दिए. आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट और आवेश खान ने 1 विकेट झटका.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link