IND vs PAK Asia Cup 2022: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बड़े मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को उनके एक खिलाड़ी की याद सता रही है. वहीं उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी बयान दिया और एक बार फिर विराट कोहली का समर्थन करते हुए दिखाई दिए.
बाबर आजम को सता रहा हार का डर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना की तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की कमी उनकी टीम को खलेगी. उन्होंने कहा, ‘बेशक, अगर शाहीन शाह अफरीदी भारत के खिलाफ मैच खेल रहे होता तो चीजें हमारे पक्ष में होतीं. लेकिन वह अब बाहर हैं. हमारे बाकी तेज गेंदबाज काफी अच्छे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.’
विराट कोहली का किया समर्थन
बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भले ही लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हों लेकिन उनके जैसे क्रिकेटर से मुकाबला करना बेहद चुनौतीपूर्ण है और भारतीय स्टार की बराबरी करने के लिए खिलाड़ी को अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा. बाबर ने कहा, ‘जीवन में कुछ भी आसान नहीं है. हर जगह चुनौतियां हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप जीवन में चीजों को कैसे हासिल करते हैं और आप अपने सामने आने वाली चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं. विराट अब भी वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं.’
बाबर ने आगे कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो हर क्रिकेटर को अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि केवल सफलता होती है और कोई असफलता नहीं. जीवन में चीजों को संभालने के लिए आपको वास्तव में एक मजबूत मानसिकता की जरूरत होती है.’
बाबर को टक्कर के मुकाबले की उम्मीद
पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को बुरी तरह से हराया था लेकिन बाबर का मानना है कि रविवार को मुकाबला पिछली बार की तरह एकतरफा नहीं होगा. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने वाले पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘सच कहूं तो वह मैच अब अतीत का हिस्सा है. रविवार के मैच पर इसका असर नहीं पड़ेगा. मैं कल के मैच पर पूरा ध्यान लगा रहा हूं. टीमें अलग हैं, परिस्थितियां अलग हैं. हालांकि एक टीम के रूप में हमें पूरा भरोसा है. हम इसे मैदान पर साबित करना चाहते हैं. एक कप्तान के तौर पर मैं अपना 100 प्रतिशत देने को तैयार हूं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर