Twin Towers Blast: ट्विन टावर ब्लास्ट के वक्त इन 6 सोसाइटियों के छतों पर से वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी की इजाजत नहीं

admin

सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर को गिराने के लिए तय की तारीख, इस दिन ध्वस्त हो जाएगी बिल्डिंग



नोएडा. नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने (Twin Tower Demolition) का काम अब पूरा हो चुका है. इस बीच नोएडा प्रशासन (Noida Administration) ने आस-पास के सोसाइटी में रहने वाले लोगों को लिए कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सेक्टर 93ए सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के पास आधा दर्जन सोसाइटियों (Societies) में रहने वाले लोगों से कहा है कि ब्लास्ट के दिन अपने छतों (Roofs) पर न जाएं. इसको लोकर पुलिस ने सभी अपार्टमेंट्स के ऑनर एसोसिएशन के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मीडिया के अलावा किसी भी शख्स को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं दी है. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो नोएडा पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
आपको बता दें कि ट्विन टावर के आसपास छोटी-बड़ी 6 सोसाइटी हैं. 28 अगस्त को ट्विन टावर की सोसाइटी एमरॉल्ड कोर्ट को भी पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा. इसके साथ ही इससे सटे सोसाइटी सिल्वर सिटी, पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, एल्डिको यूटोपिआ, एल्डिको ओलंपिया और एसटीएसग्रींस सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सोसाइटी की छतों पर जाने की मनाही होगी.

28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ट्विन टावर ध्वस्त कर दिया जाएगा. (फाइल फोटो )

28 अगस्त को यह काम आप नहीं कर सकेंगेआपको बता दें कि 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ट्विन टावर ध्वस्त कर दिया जाएगा. ऐसे में ब्लास्ट के बाद की स्थिति को लेकर आस-पास रहने वाले लोग चिंतित नजर आ रहे हैं. क्योंकि, 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ब्लास्ट के बाद आकाश में करीब 300 मीटर की ऊंचाई तक धूल का गुबार उड़ेगा. इतना ही गुबार चारों तरफ भी फैलेगा. डॉक्टरों का मानना है कि ब्लास्ट के वक्त और उसके कुछ दिनों बाद तक भी लोगों को इसके आस-पास रहना मुश्किल जाएगा. खासकर नवजात बच्चों, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्गों के साथ-साथ सांस और हार्ट के मरीजों को कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है.
दोनों टावर एक साथ किए जाएंगे ध्वस्तभ्रष्टाचार के बल पर खड़े किए गए इस ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. दोनों टॉवर में बारूद लगाने के बाद डोनेटर और वायरिंग बिछाने का काम पूरा हो गया है. आपको बता दें कि ट्विन टावरों में से एक 28 मंजिला टॉवर है. दूसरा 32 मंजिला टॉवर है. दोनों टॉवर में वायरिंग-डोनेटर लगाने का काम पूरा हो गया.

ट्विन टॉवर में ब्लास्ट की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Supertech Twin Towers: ट्विन टावर 28 अगस्त को ब्लास्ट के लिए तैयार, लेकिन पर्यावरणविदों को इस बात की है टेंशन
आपको बता दें कि ट्विन टॉवर में ब्लास्ट की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. टॉवर से 100 मीटर की दूरी पर ‘शार्ट एक्सप्लोडर'( ब्लास्टिंग एक्सप्लोडर) भी बनेगा. इस एक्सप्लोडर से एक ट्यूब टॉवर से कनेक्ट किया जाएगा. एक्सप्लोडर से एक्सपर्ट के बटन दबाते ही टॉवर के एक कॉलम में शॉर्ट होगा. इसी शॉर्ट से टॉवर में फैली वायरिंग-डोनेटर के जरिये हर कॉलम में विस्फोट होगा. बटन दबते ही दोनों टॉवर 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Blast, Delhi-NCR News, Noida news, Supertech twin tower, Supertech Twin Tower caseFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 13:39 IST



Source link