Jhansi: आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की तैयारी में नगर निगम, कराएगा नसबंदी और वैक्सीनेशन 

admin

Jhansi: आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की तैयारी में नगर निगम, कराएगा नसबंदी और वैक्सीनेशन 



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती आबादी आम जनता के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर रहीं हैं. ये आवारा कुत्ते अक्सर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन, नगर निगम अब इन आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की तैयारी में है. नगर निगम द्वारा इन्हें पकड़कर उनकी नसबंदी तथा वैक्सीनेशन करवाया जाएगा. इसके लिए झांसी के बिजली क्षेत्र में एक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भी तैयार किया गया है.
नगर निगम की टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से आवारा कुत्तों को पकड़ा जाता है. इसके बाद इन्हें एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पर ले जाया जाता है. सेंटर पर पशु चिकित्सक द्वारा इन पशुओं की नसबंदी की जाती है. इसके साथ ही इन आवारा कुत्तों का एंटी रेबीज वैक्सीनेशन भी कराया जाता है. इन आवारा कुत्तों को कुछ दिनों के लिए बर्थ कंट्रोल सेंटर पर ही रखा जाता है. इसके बाद इन कुत्तों को दोबारा वहीं छोड़ दिया जाता है जहां से उन्हें उठाया गया था.
बढ़ती आबादी पर लगाई जाएगी रोकझांसी नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती आबादी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि कुत्ता एक कम्युनिटी एनिमल है इसलिए उसे हमेशा बंद नहीं रखा जा सकता. लेकिन, उनकी बढ़ती आबादी पर रोक लगाई जा सकती है. इसी को देखते हुए नगर निगम द्वारा नसबंदी और एंटी रेबीज वैक्सीनेशन का यह कार्य किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 14:31 IST



Source link