खबर का दमदार असर: जानिए क्यों लोगों ने कहा-जनता की आवाज है NEWS 18 LOCAL 

admin

खबर का दमदार असर: जानिए क्यों लोगों ने कहा-जनता की आवाज है NEWS 18 LOCAL 



रिपोर्ट- आदित्य कुमार,नोएडानोएडा. NEWS 18 LOCAL आपकी आवाज है. आपकी हर समस्या का साझेदार है. हमने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन (मामूरा) के पास प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से शासन-प्रशासन को अवगत कराया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और वहां फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया.
दरअसल, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन (मामूरा) से सेक्टर 59, 58, 66 समेत अन्य जगहों की ओर जाने के लिए आम जनता को सड़क पार करना पड़ता था. लेकिन कोई फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण लोग बीच सड़क से आते-जाते थे. ऐसे में कई बार लोग हादसों के शिकार हो जाते थे. लेकिन NEWS 18 LOCAL की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने वहां आम जनता के लिए फुट ओवर ब्रिज तैयार करवा दिया है.
NEWS 18 LOCAL का जताया धन्यवादNEWS 18 LOCAL का धन्यवाद जताते हुए जय प्रकाश कहते हैं कि, मैं हर रोज मामूरा गांव से सड़क क्रॉस कर सेक्टर-59 मेट्रो की तरफ अपनी दुकान पर आता हूं. सड़क पार करते समय हर पल जान का खतरा बना रहता है. फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण रोज शाम को लम्बा ट्रैफिक भी लगता है.
हादसों पर लगेगा ब्रेकमोइनुदीन खान सेक्टर-58 की एक कम्पनी में काम करते हैं. वो बताते हैं कि एक बार मैं खुद दुर्घटना का शिकार हो गया था. अब कम से कम हमारी जान तो बचेगी. NEWS 18 LOCAL ने जब से ये मामला उछला तब से नोएडा प्राधिकरण ने इसको बनाना शुरू कर दिया था.
जल्द शुरू होगा आवागमनब्रिज पर आवागमन संबंधित जानकारी के लिए NEWS 18 LOCAL की टीम नोएडा अथॉरिटी के पास पहुंची. अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश का कहना है कि, अगले एक हफ्ते में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 11:33 IST



Source link