Kanpur News: दूषित पानी का कानपुर के रावतपुर गांव पर कहर, डायरिया की चपेट में 200 से अधिक लोग

admin

Kanpur News: दूषित पानी का कानपुर के रावतपुर गांव पर कहर, डायरिया की चपेट में 200 से अधिक लोग



रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में दूषित पानी से रावतपुर गांव में डायरिया फैल गया है. यहां पर सैकड़ों लोग डायरिया से ग्रसित हैं, तो कई की हालत भी गंभीर है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हाल हुआ है. वे कई दिनों से क्षेत्र की शिकायत पार्षद से और नगर निगम के अधिकारियों से कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यही वजह है कि आज यहां के हाल बेहाल हो गए हैं.
दूषित पानी डायरिया की प्रमुख वजह बताई जा रही है. बारिश के चलते क्षेत्र में कई दिनों से पानी भरा है. वह दूषित पानी लोगों की बोरिंग के जरिए उनके पीने वाले पानी में पहुंच गया था. लोग उस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे 200 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. क्षेत्र में हाल यह है कि हर घर में लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. वहीं, अब जिला प्रशासन की नींद खुली है. क्षेत्र में अब मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. साथ ही नगर निगम द्वारा अब पानी की सप्लाई की जा रही है. लोगों से कहा गया है कि वह अपने घर के पानी को इस्तेमाल ना करें. नगर निगम द्वारा रोज पानी लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, जो लोग ज्यादा सीरियस हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें क्या बोले जिम्मेदार? कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने खुद क्षेत्र में जाकर वहां के हालात का जायजा लिया और लोगों को आश्वासन दिया कि वह सारी व्यवस्था कराएंगे. वहीं, लोगों का आरोप है कि यहां पर कई सालों से साफ सफाई नहीं हो रही है.उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली जिसकी वजह से आज ऐसे हालात हुए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur city newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 11:08 IST



Source link