रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. क्या आप अपने सपनों का आशियाना लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि फ्लैट कहां पर लें? तो ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि शहीद पथ पर बने ओमेक्स सिटी के ठीक पीछे नगर निगम के अहाना एंक्लेव में 684 फ्लैट लोगों के लिए उपलब्ध हैं. अगर आप फ्लैट लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है.
अहाना एंक्लेव में फ्लैट लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन नगर निगम की वेबसाइट https://lmc.up.nic.in/ पर जाकर करना होगा. इसके अलावा आप नगर निगम के लालबाग में बने कार्यालय में जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं या फिर नगर निगम के जितने भी जोनल कार्यालय हैं वहां से भी आप जाकर अहाना एंक्लेव के फ्लैट से जुड़े फॉर्म ले सकते हैं.
यह है खासियतनगर निगम के अहाना एंक्लेव प्रोजेक्ट के फ्लैट शहीद पथ पर बनी ओमेक्स सिटी के ठीक पीछे बन रहे हैं. करीब 5 हेक्टेयर में यह पूरा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. 18 टावरों में 684 फ्लैट्स हैं. इसके साथ ही एसटीपी कम्युनिटी सेंटर के अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी फ्लैट के मालिकों के लिए उपलब्ध रहेगी. 12 टावरों में 528 फ्लैट्स का काम करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है. जबकि 53 फ्लैट्स उनके मालिकों के हाथों में सौंपे जा चुके हैं.
इतनी है कीमतअपर नगर आयुक्त अभय पांडेय ने बताया कि अहाना एंक्लेव में 3BHK फ्लैट की कीमत 71 लाख रुपए है. वहीं 2BHK फ्लैट की कीमत 39 लाख रुपए है.1BHK फ्लैट की कीमत 18 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि काम तेजी पर चल रहा है और लोग लगातार आवेदन कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow city, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 15:38 IST
Source link