India vs Zimbabwe 3rd ODI Series: भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर (Deepak Chahar) और आवेश खान (Avesh Khan) को मौका दिया है. जबकि एक प्लेयर शानदार फॉर्म के बावजूद बेंच पर बैठा रहा. इस खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनाकर छोड़ दिया गया. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लगते हुए नजर आ रहे हैं.
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका
जिम्बाब्वे दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर है. इस खिलाड़ी के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सके. फिर भी जिम्बाब्वे टूर ये खतरनाक प्लेयर प्लेइंग इलेवन में आने के लिए तरसता रहा. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
CSK टीम का हैं हिस्सा
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने अपने दम पर चेन्नई टीम को कई मैच जिताए हैं. जब ऋतुराज गायकवाड़ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए फेमस हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सभी मैचों में बतौर ओपनर खेले थे.
टी20 टीम में मिल रही जगह
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 में अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाया था, लेकिन आईपीएल 2022 में वह करिश्मा दोहरा नहीं सके. फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह दी है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर