UP: किसान के बेटे को मिला 15 लाख का पैकेज, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी बधाई

admin

UP: किसान के बेटे को मिला 15 लाख का पैकेज, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी बधाई



हाइलाइट्सनॉरिश फ्रेमवर्क प्राइवेट लिमिटेड में ग्रोथ हैकर के पद पर प्लेसमेंट.38 लाख से 6.5 करोड़ के कम्पनी के स्टॉक ऑप्शन भी ऑफर.अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय को जब से National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की ओर से A++ मिला है, तब से पूरे देश भर में लखनऊ विश्वविद्यालय की चर्चा हो रही है. यही वजह है कि देश की कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं को अपने यहां जॉब ऑफर कर रही हैं. इसी के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के बीटेक फाइनल ईयर के छात्र जो कि एक किसान के बेटे हैं, उन्हें गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी ने 15 लाख सालाना पैकेज पर नौकरी दी है.
इतना ही नहीं  कंपनी ने 15 लाख पैकेज के साथ इसॉप स्कीम के अन्तर्गत 38 लाख से 6.5 करोड़ के  कंपनी के स्टॉक ऑप्शन भी ऑफर किए हैं. इसे अब तक का सबसे बड़ा जॉब ऑफर यानी कैंपस प्लेसमेंट माना जा रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने शिवम सिंह को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलताशिवम सिंह ने इस बारे में बताया कि कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली है. उनके पिता उदय प्रताप सिंह एक किसान हैं और उनकी मां मीना सिंह गृहिणी हैं. उन्होंने इसी साल लखनऊ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में  बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने बताया कि उनका 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर नॉरिश फ्रेमवर्क प्राइवेट लिमिटेड में ग्रोथ हैकर के पद पर प्लेसमेंट हुआ है.
शुरुआत से ही होनहार रहे हैं शिवमइसके साथ ही उनको कम्पनी ने 15 लाख पैकेज के साथ इसॉप स्कीम के अन्तर्गत 38 लाख से 6.5 करोड़ के कम्पनी के स्टॉक ऑप्शन भी ऑफर किए हैं. इस नौकरी को पाकर वह बेहद खुश हैं. इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि शिवम सिंह शुरूआत से ही होनहार छात्र रहें हैं.

शिवम सिंह को बी.टेक तृतीय वर्ष में उनके स्टार्टअप ”ओरेजेन” के लिए 75000 डॉलर की (टेक क्रेडिट) स्पॉन्सरशिप भी मिल चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Job and career, Job opportunity, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 21:23 IST



Source link