Team India: टीम इंडिया आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 141 बाइलैटरल इंटरनेशनल मैच खेलेगी. भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई बाइलैटरल सीरीज नहीं खेली जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 5 मैचों की हो गई
अगले पांच साल में ICC की दो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, ICC टूर्नामेंट और बाइलैटरल और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है. भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत को जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.
भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले के तय कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा. भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे खेलेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर