UPPSC recruitment 2021 15 times more candidates will be able to appear in UPPSC main exam

admin

UPPCS Prelims Exam 2021 Uttar Pradesh Public Service Commission announced the date of preliminary examination



UPPSC recruitment 2021: इंटरव्यू में 2 की जगह 3 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगाUPPSC recruitment 2021: अब से भर्ती के कुल पदों की संख्या से 15 गुना अधिक उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे. साथ ही आयोग ने इंटरव्यू के लिए चयन किए जाने वाले उम्मीदवारों की सीमा में भी बढ़ोतरी की है.नई दिल्ली. UPPSC recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने भर्ती परीक्षाओं (UPPSC recruitment 2021) की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब से भर्ती के कुल पदों की संख्या से 15 गुना अधिक उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं (UPPSC recruitment 2021) में शामिल हो सकेंगे. हांलाकि उन्हें इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी. साथ ही आयोग ने इंटरव्यू के लिए चयन किए जाने वाले उम्मीदवारों की सीमा में भी बढ़ोतरी की है. जिसके अनुसार अब इंटरव्यू में 2 की जगह 3 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा.
बता दें कि आयोग द्वारा जारी है नया नियम PCS 2021 परीक्षा में भी लागू होगा. पीसीएस जे परीक्षा के अलावा अन्य सभी परीक्षा में यह नियम लागू किया जाएगा, क्योंकि इस परीक्षा में हाईकोर्ट की अलग नियमावली होती है. आयोग ने 24 अक्टूबर को प्रस्तावित PCS 2021 और क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में इस नए नियम को जोड़ने का फैसला किया है.
UPPSC recruitment 2021: इससे पहले 13 गुना उम्मीदवारों का होता चयनइससे पहले 2019 तक UPPSC की प्रारंभिक परीक्षाओं में पदों की संख्या से 18 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाता था. जिसे बाद में बदलकर 13 गुना कर दिया गया था. अब आयोग ने इसे वापस से बढ़ाकर 15 गुना करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-यूपी, राजस्थान,पंजाब और छत्तीसगढ़ में निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियांIBPS PO Recruitment: बैंक PO के 4135 पदों पर भर्ती शुरू, जानें सभी जरुरी बातेंपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link