UP Board Compartment Exam 2022: यूपी बोर्ड ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र इस तारीख से देंगे परीक्षा

admin

UP Board Compartment Exam 2022: यूपी बोर्ड ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र इस तारीख से देंगे परीक्षा



प्रयागराज. UP Board Compartment Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यूपी हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त से किया जाएगा. जो कि सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी. वहीं इंटर की परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षाएं जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी. जिसके एडमिट कार्ड परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं,
यूपी बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं बस राउटर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बोर्ड ने छात्रों को हिदायत दी है कि वे परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंच जाएं. जिससे उनकी सुनियोजित ढंग से कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था कराई जा सके.
ये भी पढ़ें-JSSC Sarkari Naukri 2022: शिक्षा विभाग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, 1.12 लाख मिलेगी सैलरीSarkari Naukri: पशुपालन विभाग में पाना चाहते हैं नौकरी, तो होनी चाहिए ये योग्यता, 1.10 लाख होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Board exam, EducationFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 21:59 IST



Source link