हाइलाइट्ससूत्रों के मुताबिक अभी तक टैक्स चोरी के कई अहम सबूत हाथ लगे हैं आयकर विभाग को अब ही तक 40 लाख कैश और साढ़े तीन किलो सोना मिला हैझांसी. सपा के पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह यादव के पैतृक गांव में भी आयकर की छापेमारी जारी है. उनके भाई और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिशून सिंह यादव के मध्य प्रदेश के दतिया स्थित घर पर भी आईटी की टीम पांचवे दिन मौजूद है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक की छापेमारी में साढ़े तीन किलो सोने के आभूषण मिले हैं. इतना ही नहीं पूर्व एमएलसी के बच्चों के पास 40 लाख की नगदी भी बरामद की गई है.
दरअसल, मंगलवार को ही आयकर विभाग ने झांसी के बड़े बिल्डर्स, रियल एस्टेट कारोबारी और समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी. इसी कड़ी में इनकम टैक्स की टीम शहर के सबसे बड़े बिल्डर कारोबारी संजय अरोड़ा के घर भी पिछले 5 दिनों से डेरा डाले हुए हैं. संजय अरोड़ा के घर से इनकम टैक्स की टीम को महत्वपूर्ण फाइलें, दस्तावेज समेत तमाम अन्य चीजें मिलने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है.
5 दिनों से आयकर विभाग जांच में जुटी
गौरतलब है कि रविवार को भी आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी और उनके छोटे भाई के घरों पर पिछले 5 दिनों से जांच कर रही है. सपा के पूर्व मंत्री श्यामसुंदर यादव के घर पर इनकम टैक्स टीम के अधिकारी पिछले 5 दिन से छानबीन में जुटे हुए हैं. पूर्व एमएलसी के छोटे भाई और दतिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिशून सिंह यादव के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम का डेरा पिछले 5 दिनों से बना हुआ है. सबसे पहले आयकर विभाग की टीम ने पूर्व एमएलसी की कंपनी घनाराम इंफ़्रा पर छापेमारी की थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Income Tax Raids, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 11:02 IST
Source link