Ind vs WI 3rd T20, Hardik Pandya: टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 से ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. मंगलवार (2 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में विंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था.
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.75 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया. ये विकेट हासिल करते ही हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया. हार्दिक पांड्या भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बने गए हैं जिसके नाम टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट हैं. हार्दिक ये खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं.
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भारत के लिए 50 विकेट पूरे करने वाले 6ठे गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले ये कारनामा युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा कर चुके हैं. वहीं भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो वह युजवेंद्र चहल हैं. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं.
पांड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन वह एक बार फिर टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए अभी तक 66 टी20 मैचों में 23.03 की औसत से 806 रन बनाए हैं और 50 विकेट चटकाए हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 66 वनडे मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1386 रन और 63 विकेट लिए हैं. पांड्या 11 टेस्ट में भी टीम का हिस्सा बने हैं जिसमें 532 रन और 17 विकेट लिए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर