नई दिल्ली. देश के नंबर वन चैनल न्यूज 18 इंडिया इस बेहद खास समारोह ‘अमृत रत्न सम्मान’ का आयोजन दिल्ली के ताज होटल में किया गया. इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले उन अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. इसमें केंद्रीय मंत्री मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल रहे.
इस मौके पर कांवड़ियों पर प्रशासन द्वारा फूल बरसाने पर सवाल उठाने वाले ओवैसी के बयान पर महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा, अगर कोई पदयात्रा करते करते थक गया है, जैसे आम जनता उसकी सेवा में आती है, अगर पुलिस के अधिकारी ने कांवडियों के जख्म पर मरहम लगाया तो अच्छी बात है. पहले की सरकारों में तो अधिकारियों से नेता और मंत्री जूते उठवाते थे. कांवड़ियों का सम्मान नागरिकों का सम्मान है. दूसरे धर्म के कार्यक्रम में भी व्यवस्था देखी जाती है. किसी भी तरह का तुष्टीकरण नहीं है. हर घर तिरंगा मुहिम से सब लोग जुडेंगे तो विपक्ष को भी जुड़ना चाहिए.
अमृत रत्न में बोले महेंद्र नाथ पांडेय. कहा- ‘हर घर तिरंगा मुहिम से सब लोग जुडेंगे तो विपक्ष को भी जुड़ना चाहिए.’@DrMNPandeyMP #News18IndiaAmritRatna #AmritRatna pic.twitter.com/Uo3N80pEzd
— News18 India (@News18India) August 2, 2022
यूपी में सिर्फ भू-माफिया पर चलता है बुलडोजर: महेन्द्र नाथ पाण्डेयभाजपा नेता महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यूपी मॉडल में मुसलमानों के लिए भूमिका है. यूपी में सभी वर्गों के लिए समान सम्मान है. उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधियों से कोई समझौता नहीं होता है. योगी मॉडल में सभी वर्गों के लिए सम्मान है, सिर्फ भू-माफिया पर ही बुलडोजर चलता है, आम लोगों को इससे नहीं डरना चाहिए. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकार में मंत्री जेल में अपराधियो से मिलने जाते थे. बुलडोजर संविधान का पालन करने वालों पर नहीं चलता है.
कार्यक्रम में इन मंत्रियों का हुआ सम्मानकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिय, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए.
सम्मानित होने वाले दिग्गजों की सूची में इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर नारायण मूर्ति, अभिनेता रजनीकांत, बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, डॉ नरेश त्रेहन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, भारत की उड़नपरी पीटी उषा, वैज्ञानिक टेसी थॉमस, पर्वतारोही बछेंद्री पाल और अभिनेता पंकज त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Amrit Ratna Honour, Azadi Amrit Mahotsav, Mahendra Nath Pandey, UP newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 16:38 IST
Source link