हाइलाइट्स31 जुलाई तक प्रदेश में कुल 191.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है.सीएम योगी ने सभी जिलों की 24×7 निगरानी रखने के निर्देश दिए. लखनऊ. देशभर में मानसून के कारण कई जगहों पर अतिवृष्टि हो चुकी है. वहीं, दूसरी और उत्तर प्रदेश में हालत इतने अच्छे नहीं हैं. यहां पर बारिश की स्थिति कमजोर है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और फसल बुवाई की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उनका कहना था कि भले ही प्रदेश में कम बारिश हुई हो लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने यह भी कहा कि वे किसानों का किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने देंगे.
समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने सभी जिलों की 24×7 निगरानी रखने के निर्देश दिए. बताया गया कि बारिश के सटीक आंकलन के लिए विकास खंड स्तर पर रेन गेज लगेंगे ताकि समय से सभी तरह की जानकारी मिल सके. प्रदेश के 15 जिलों में कम बारिश के कारण बुवाई पर असर पड़ा है. ऐसे में सीएम योगी ने यहां के हालातों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
2020-21 से काफी कम अभी तक बारिशउधर, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगस्त और सितम्बर में उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश का दौर रहेगा. समीक्षा बैठक में इस बात को ध्यान में रखते हुए सीएम ने कृषि, सिंचाई, राहत, राजस्व आदि संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. बता दें कि 31 जुलाई तक प्रदेश में कुल 191.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो कि वर्ष 2021 में हुई 353.65 मिमी और वर्ष 2020 में हुई 349.85 मिमी वर्षा के सापेक्ष कम है. एकमात्र आगरा जनपद ऐसा है, जहां सामान्य (120%) से अधिक वर्षा हुई है.
खरीफ की फसल पर असरजनपद फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, खीरी, औरैया, चित्रकूट, प्रतापगढ़, वाराणसी और हापुड़ में सामान्य (80% से 120%) और मथुरा, बलरामपुर, ललितपुर, इटावा, भदोही, अम्बेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, कन्नौज, जालौन, मेरठ, संभल, सोनभद्र, लखनऊ, सहारनपुर और मिर्जापुर में सामान्य से कम (60%-80%) वर्षा हुई है. प्रदेश में 30 जनपद ऐसे हैं, जहां सामान्य से 40% से 60% तक ही वर्षा दर्ज की गई है. जबकि 19 जनपदों में 40 फीसदी से भी कम बरसात हुई है. इन जिलों में खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है.
इन जिलों पर खास ध्यानकानपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, गोंडा, मऊ, बहराइच, बस्ती, संतकबीरनगर, गाजियाबाद, कौशाम्बी, बलिया, श्रावस्ती, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, कुशीनगर, जौनपुर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद और रामपुर जिले में सामान्य की तुलना में मात्र 40% बरसात हुई है. ऐसे में सीएम योगी ने इन सभी जिलों पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Monsoon, UP WeatherFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 23:24 IST
Source link