India vs Zimbabwe: सेलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया. इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया गया है. वहीं, इस टूर पर भारतीय टीम में 6 महीने के बाद एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का खास माना जाता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी की हुई वापसी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी हुई है. दीपक चाहर चोट की वजह से पूरी आईपीएल से बाहर हो गए थे. पिछले 6 महीने से उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. दीपक चाहर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. चाहर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं.
Dhoni के हैं खास
दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) 2021 में कुल 15 मैचों में 14 विकेट लिए थे. जब भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को विकेट की जरूरत होती थी. तब वह चाहर का नंबर घुमा देते थे. चाहर ने आईपीएल (IPL) के कुल 69 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को सीएसके टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवर्स में वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ विकेट निकालकर देते हैं. चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में वह भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. चाहर ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर