रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी. भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) से पहले डाक विभाग ने बहनों की राखियां को सुरक्षित पहुंचाने के लिए अहम कदम उठाया है. डाक विभाग (Post Office) ने रक्षाबंधन पर खास तरह का लिफाफा जारी किया है. बात यदि इस डिजाइनर लिफाफे की करें तो ये लिफाफा पूरी तरीके से वाटरप्रूफ है. बारिश के इस सीजन में भी इस लिफाफे में राखियां पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस लिफाफे की कीमत 10 रुपये है और वाराणसी परिक्षेत्र के किसी भी डाकघर से इसे प्राप्त किया जा सकता है. 10 रुपये के इस लिफाफे में राखी भेजने के लिए अतिरिक्त डाक शुल्क देना होगा.
समय से पहुंचेंगी राखियांइस डिजाइनर लिफाफे पर रक्षाबंधन की आकर्षण डिजाइन के साथ अंग्रेजी में ‘हैप्पी राखी’ लिखा है. इसके अलावा ये लिफाफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को भी लोगों तक पहुंचा रहा है. पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस लिफाफे में राखियां भेजने से उसे छाटने में न सिर्फ आसानी होगी बल्कि वो सही समय पर अपने गंतव्य तक भी पहुंचेगा.
इन जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्धरक्षाबंधन पर जारी किया गया ये खास लिफाफा वाराणसी परिक्षेत्र के भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले के डाकघरों के सभी काउंटर पर उपलब्ध है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Raksha bandhan, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 10:40 IST
Source link