IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. अब दूसरा वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई नहीं छोड़ना चाहेंगे. ऐसे में दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई फ्लॉप प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे थे. ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ज्यादा सफल नहीं हो पाए. ऐसे में दूसरे मैच में उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे पर श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह बुरी तरह से विफल साबित हुए. ऐसे में उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेलना तय है. वहीं, पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हार्दिक गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर प्लेयर हैं. छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक को मौका मिलना तय है. कार्तिक ने पहले टी20 मैच में तूफानी खेल दिखाते हुए 19 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. उनकी वजह से भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी.
रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा
पहले टी20 मैच में स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 2-2 विकेट हासिल किए थे. वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खाते में एक विकेट गया. इन तीनों ही खिलाड़ियों को दोबारा टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल का खेल दिखाया और उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर