वाराणसी: यूपी के वाराणसी से तबादले को लेकर बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी के डीएम कौशल राज शर्मा अपने पद पर बने रहेंगे. कौशल राज शर्मा का तबादला 24 घंटे के भीतर ही रद्द कर दिया गया. बता दें कि जब पांच जिलों के डीएम बदले गए थे, तब प्रयागराज आयुक्त के पद पर हुआ उनका तबादला हुआ था. बता दें कि कौशल राज शर्मा वाराणसी में कोरोना से ठीक पहले यानी 2019 से तैनात हैं और माना जाता है कि उनके काम से खुद पीएम मोदी भी प्रभावित हैं.
दरअसल, कल यानी शुक्रवार को ही कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया था, मगर योगी सरकार ने देर रात फैसला लिया कि कौशल राज शर्मा अभी वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे. कोरोना काल में उनके मैनेजमेंट क्षमता की खूब तारीफ हुई थी. जब चारों ओर कोरोना का हाहाकार था और सरकार प्रशासन के लोग सवालों के घेरे में थे, तब कोविड मैनेजमेंट को लेकर कौशल राज शर्मा की चारों ओर तारीफ हो रही थी.
बता दें कि बीते दिनों योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया था, जिसमें एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी यानी डीएम बनाया गया था, मगर अब खुद सरकार ने कौशल राज शर्मा के तबादले को रद्द कर दिया गया है. वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं और साल 2006 बैच के आईएएस कैडर हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 14:11 IST
Source link