अखिलेश बोले- राजभर में आ गई किसी और दल की आत्मा, अरुण राजभर ने दी झाड़-फूंक की सलाह

admin

अखिलेश बोले- राजभर में आ गई किसी और दल की आत्मा, अरुण राजभर ने दी झाड़-फूंक की सलाह



हाइलाइट्सअखिलेश का कहना है, ओपी राजभर के साथ गठबंधन करने पर पार्टी पर लगा रुपये के लेनदेन का आरोप. अरुण राजभर ने कहा अखिलेश को झाड़ फूंक करवाने की जरूरत.वाराणसी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर पर पलटवार किया है. वाराणसी में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी के समय से लेकर आज तक कभी सपा और उसके गठबंधन पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप नहीं लगा लेकिन जिस वक्त ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया तो सपा और उसके गठबंधन पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगा.
उन्होंने कहा कि ओपी राजभर को अगर बीजेपी के साथ जाना है, उनका उनके साथ तालमेल है तो जा सकते हैं. कहा कि राजभर किसके इशारे पर बोल रहे हैं सबको पता है. मुझे लगता है कि उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गई है. ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मिलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा जो बीजेपी को खुश रखेगा उसे सुरक्षा मिलेगी और वही स्वतंत्र घूमेगा.
शिवपाल मेरे चाचा हैं और हमेशा रहेंगेउनके द्वारा रुद्राभिषेक करने पर सवाल खड़े होने पर कहा कि मुझे भाजपा से धर्म नहीं सीखना- भोले बाबा पर दूध चढ़ाने पर बीजेपी ने टैक्स लगा दिया- शिवपाल यादव की नाराजगी पर अखिलेश बोले कि शिवपाल यादव मेरे चाचा हैं और चाचा रहेंगे अगर उन्हें लगता है कि मैं उन्हें सम्मान नहीं दे रहा हूं तो मैंने उन्हें स्वतंत्र कर दिया] वह अपने दल में अपने सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेa-
राजभर पर ईडी जैसा दबाव तो नहींहो सकता है ओमप्रकाश राजभर पर भी ईडी जैसा कोई दबाव हो. बीजेपी हमेशा डिवाइड एंड रूल की राजनीति करती है. मुझे लगता है कि बीजेपी की ओर से इसीलिए यूपी में विपक्ष का गठबंधन तोड़ा गया. ईडी कार्यवाही पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले भी केंद्र सरकार सियासी लोगों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करती रही है. क्या बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण की सीबीआई और ईडी जांच होगी. पीएम के हाथों उद्घाटन के बाद ही एक्सप्रेस वे पर गड्ढे हो गए- मानक के विपरीत सड़क बनी है.
आखिलेश यादव को झाड़ फूंक की जरूरतउधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैसे वाले बयान पर अरुण राजभर ने पलटवालर किया है. अरुण राजभर का कहना है कि समाजवादी पार्टी में नवरत्न पैसा लेकर टिकट का फैसला करते थे. अरुण राजभर ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में पैसा चलता है. समाजवादी में सभी टिकट रुपयों के बल पर ही दिए गए हैं. उनका य भी कहना था कि आखिलेश यादव को झाड़ फूंक की जरूरत है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, OP Rajbhar, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 16:26 IST



Source link