kl rahul missed first 3 t20 matches against west indies rohit sharma pant reached trinidad | टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज नहीं पहुंचा टीम का ये धाकड़ बल्लेबाज

admin

Share



India vs West Indies T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस अहम सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ी भी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं, लेकिन टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज वेस्टइंडीज में दिखाई नहीं दिया है, ऐसे में इस खिलाड़ी का टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. 
वेस्टइंडीज नहीं पहुंचा ये बल्लेबाज
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खिलाड़ी के त्रिनिदाद पहुंचने की जानकारी फैंस के दी है. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं, लेकिन टीम के धाकड़ ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) इस वीडियो में दिखाई नहीं दिए हैं. ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे.
 July 26, 2022

हाल ही में हुआ था कोरोना
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ओपनर केएल राहुल पिछले सप्ताह ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल को टी20 टीम में शामिल किया गया है. वे आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. केएल राहुल पहले चोटिल हो गए थे और अब कोरोना की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है. वे इन दिनों चोट से ठीक होकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अभ्यास कर रहे थे. 
जर्मनी में हुई थी इस खिलाड़ी की सर्जरी 
केएल राहुल (KL Rahul) की पिछले महीने ही जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी. केएल राहुल जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. केएल राहुल (KL Rahul) के हाल ही में कई वीडियो काफी वायरल हुए थे, जिसमें वे नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसके बाद बचे हुए दो मैचों का फैसला बाद में किया जाएगा.
WI के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वाड
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link