जमीन विवाद में भतीजे ने चाची को बेरहमी से पीटा, डंडे की मार सहती रही लेकिन नवजात काे बचाया, वीडियो वायरल

admin

जमीन विवाद में भतीजे ने चाची को बेरहमी से पीटा, डंडे की मार सहती रही लेकिन नवजात काे बचाया, वीडियो वायरल



हाइलाइट्समिर्जापुर में जमीन विवाद में एक महिला को उसके भतीजे द्वारा डंडे से बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. भतीजा अपनी चाची पर लगातार प्रहार कर रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ताबड़तोड़ प्रहार के बावजूद शिशु को बचाते हुए मार सह रही है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. मिर्जापुर. तीन माह की अपनी नातिन को गोदी में लेकर खड़ी बेबस महिला लगातार डंडे की बर्बर पिटाई सह रही हैं. मारने वाला भतीजा अपनी चाची पर लगातार प्रहार कर रहा है, अब जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ताबड़तोड़ प्रहार के बावजूद शिशु को बचाते हुए मार सह रही है. अंत में सिर पर डंडे का वार पड़ने से वह लड़खड़ा कर गिर जाती है, लेकिन तब भी बच्चे को चोट नहीं लगने देती है. तब तक लोग दौड़ कर आते ही गोद के मासूम को उससे लेते हैं.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं. यह वीडियो 20 जुलाई का शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी अंबेडकर पार्क के पास का बताया जा रहा है.

पहले चचेरी बहन को भी पीटा, वह अस्पताल में भर्तीपुलिस सूत्रों के अनुसार जमीन संबंधी विवाद में मारपीट हुई थी. वीडियो में भतीजा अपनी 48 वर्षीय चाची सुमन देवी की ताबड़तोड़ डंडे से पिटाई कर रहा है. वह गोदी में तीन माह की नातिन को लिये है और मार सह रही है. शिशु के चलते वह किसी प्रकार का विरोध नही कर पाती. बताया जाता है कि इस दौरान डिलिवरी के पूर्व अपने मायके आई चचेरी बहन नीलम की भी पिटाई कर घायल कर दिया. गम्भीर रूप से घायल सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शांतिभंग की आंशका में एक व्यक्ति का चालान किया है. जबकि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि मामला दर्जकर जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा में परिवर्तन किया जायेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mirzapur crime news, Mirzapur news, Mirzapur PoliceFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 21:09 IST



Source link