Team India: टीम इंडिया को तीन महीने बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुटी है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को एक बल्लेबाज की सख्त जरूरत होगी, जो उसके लिए मैच पलटने का दम रखता है.
टी20 वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज की सख्त जरूरत
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को पृथ्वी शॉ की सख्त जरूरत होगी. तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं. पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं.
टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन सकते हैं
पृथ्वी शॉ आने वाले दिनों में टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन सकते हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत एक बार अंडर-19 का खिताब भी जीत चुका है. भारत के युवा सितारों ने जब 2019 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो शॉ उस टीम के कप्तान थे. शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे सितारे भी उस वक्त उसी टीम का हिस्सा थे.
रोहित शर्मा से भी है खतरनाक
सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स लगातार बाहर रख रहे हैं. आने वाले दिनों में टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी. ये जिम्मा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं. शॉ के बल्ले ने घरेलू और आईपीएल में जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. सिर्फ 22 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है. उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर