हाइलाइट्सकिसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तीनों बदमाश पीजीआई इलाके में हुई वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में थे वांछित लखनऊ. राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बिहार के गैंगस्टर रईस खान के तीन शार्प शूटर्स और पीजीआई इलाके में वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में वांछित चल रहे तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस तीनों बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद की है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि आज मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि कैंट इलाके में लोको तिराहे के पास बिहार के एक गैंगस्टर रईस खान के तीन शूटर्स देखे गए हैं, जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. मुखबिर की इस सूचना के बाद आशियाना, कैंट थानाकी पुलिस के साथ डीसीपी पूर्व की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई. जिसके बाद एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी.
वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड में वांछित थे तीनोंडीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि तीनों बदमाश पिछले महीने पीजीआई इलाके में वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में भी ये बदमाश वांछित चल रहे थे. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान बिहार के कासिफ, मुन्ना और फैज़ल के रूप में हुई है. कासिफ के बाएं पैर, मुन्ना के दोनों पैर और फैज़ल के दाएं पैर में गोली लगी है. तीनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाशों के कब्ज़े से पिस्टल, तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Lucknow Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 10:42 IST
Source link