Shreyas Iyer match winning 54 runs innings in team india vs west indies 1st odi match | टीम इंडिया में लौटते ही इस धाकड़ बल्लेबाज ने मचाई सनसनी, रोहित ने नहीं दिया था मौका

admin

Share



India vs West Indies 1st Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का शानदार खेल देखने को मिला. इस मैच में टीम इंडिया के टॉप-3 तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारियां खेली. टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे में एक ऐसे बल्लेबाज को टीम में मौका दिया जिसे इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म के चलते बाहर बैठाया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉर्म में शानदार वापसी की है. 
फॉर्म में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन, ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा. धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस मैच से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस मैच में वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और फॉर्म में आने के संकेत भी दिए. इस मैच में श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और टीम की जीत में अपना योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 57 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 94.73 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के निकले.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम से हुए बाहर
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिल रही थी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल भी कियी गया था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. वहीं सीरीज के आखिरी दो मैचों में उन्हें बाहर बैठाया गया था, इसके पीछे की बड़ी वजह विराट कोहली की टीम में वापसी और उनकी खराब फॉर्म थी. 
अभी तक शानदार हैं आंकड़े
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भले ही पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे हो, लेकिन वे टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जीता चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 28 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 41.71 की औसत से 1001 रन दर्ज हैं. श्रेयस अय्यर 42 टी20 मैच भी खेल चुके हैं और 34.48 की औसत से 931 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैचों में 422 रन बनाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link