India vs West Indies: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच बहुत ही धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. अब दूसरा वनडे मैच (24 जुलाई को) खेला जाएगा. इस मैच में भारत की तरफ से कई नए प्लेयर्स को मौका मिल सकता है. भारतीय टीम की निगाहें मैच जीतकर सीरीज कब्जाने पर होंगी. इसके लिए कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं.
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल का उतरना तय है. धवन ने पहले वनडे मैच में 97 रन और गिल ने 64 रनों की पारी खेली थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की थी. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का उतरना तय लग रहा है. पहले वनडे मैच में अय्यर ने 54 रन बनाए थे. वह नंबर 3 पर कप्तान की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं.
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर के लिए एक बार फिर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं. पांचवें नंबर के लिए संजू सैमसन को जगह मिल सकती है. पहले वनडे मैच में संजू ने बेहतरीन विकेटकीपिंग की थी. उन्होंने कई शानदार कैच लपके थे. छठे नंबर के लिए दीपक हुड्डा को दोबारा आजमाया जा सकता है.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
पहले वनडे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की थी और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. ऐसे में कप्तान शिखर धवन उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का उतरना तय लग रहा है. स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. ये दोनों ही गेंदबाज किफायती बॉलिंग करने में माहिर प्लेयर हैं.
दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर