लखनऊ. यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद अपने विभाग में ट्रांसफर में अनियमितता पाए जाने और उस पर ओएसडी समेत 5 कर्मचारियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति सभी जानते हैं. इसके तहत यदि विभाग में अनियमितता पाई जाती है तो सरकार ठोस कदम उठाएगी. निष्पक्ष जांच होगी. जहां गड़बड़ी होगी वहां कार्रवाई की जाएगी. जहां तक तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा.जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले माना जा रहा था कि अपने ओएसडी पर हुई कार्रवाई से वह नाराज चल रहे थे. इस पर उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 16:09 IST
Source link