विराट को लेकर इस दिग्गज के बयान से बवाल, कहा- वो अब कोई क्रिकेटर नहीं है| Hindi News

admin

Share



Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर बहस तेज हो गई है क्योंकि बल्लेबाज लगातार बड़ी पारियां खेलने में विफल हो रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई पूर्व दिग्गजों को लगता है कि विराट का समय खत्म हो चुका है, जबकि कई लोगों का मानना है कि अंतिम निर्णय लेने से पहले क्रिकेटर को कुछ और मौके मिलने चाहिए.
विराट पर बोले मोंटी पनेसर
विराट की फॉर्म को लेकर चल रही बहस के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह समय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह स्टार बल्लेबाज पर साहसिक निर्णय लेने का है. इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्डस में भारत के खिलाफ 100 रनों की बड़ी जीत के साथ वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. अब रविवार को दोनों टीमें तीसरे वनडे में आमने-सामने होंगी.
पनेसर ने दिया बड़ा बयान
मोंटी पनेसर से जब पूछा गया कि वो भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले में कौनसी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘यहां की परिस्थितियां एक बड़ी भूमिका निभाती हैं. पहले वनडे मैच में स्पष्ट रूप से बादल छाए हुए थे, जिससे गेंद को थोड़ा और स्विंग कराने में मदद मिली और लॉर्डस में दूसरे मैच को देखना वास्तव में दिलचस्प था, क्योंकि नई गेंद ज्यादा हलचल कर रही थी. मुझे लगता है कि नई गेंद जब हलचल करती है तो आप जानते हैं कि विकेट मिलेंगे. तो, यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन में परिस्थितियां कैसी होंगी.
विराट के ऊपर कही ये बात
पनेसर से जब IANS ने पूछा, ‘कई क्रिकेटर खराब दौर से गुजरते हैं, क्या विराट कोहली भी इसी दौर से गुजर रहे हैं? क्या उन्हें छोड़ना भारतीय टीम प्रबंधन के लिए समाधान है?
जवाब देते हुए उन्होंने कहा,  ‘ठीक है, मुझे लगता है कि विराट अपने समय में इतने बड़े खिलाड़ी, अविश्वसनीय कप्तान, शीर्ष बल्लेबाज रहे हैं. भारत को सोचना और तय करना पड़ सकता है कि वे अब विराट का सबसे अच्छा उपयोग कैसे कर सकते हैं. अपने समय में एमएस धोनी ने भी कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था. रोहित और राहुल द्रविड़, क्या उनमें वास्तव में यह कहने का साहस है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. उन्हें सोचना होगा कि वह अब वही क्रिकेटर नहीं है. हमने उन्हें कई मौके दिए हैं, लेकिन वह वैसा नहीं है, जैसा हम उनसे उम्मीद करते हैं.’
वह एक बड़ा ब्रांड हो सकते हैं, लेकिन आप जानते हैं, जैसे फुटबॉल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिश्चियन रोनाल्डो एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने वास्तव में टीम की मदद नहीं की. फिलहाल क्या विराट कोहली भारत की मदद कर रहे हैं? यही सबसे बड़ा सवाल है, जिसका जवाब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को देना है.



Source link