टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए विलेन बने कप्तान रोहित, अच्छा करने के बावजूद Playing 11 से किया OUT

admin

Share



Team India: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो बेहद घातक फॉर्म में चल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी के लिए विलेन साबित हुए हैं. इस खिलाड़ी को अच्छा करने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए, इस दौरान एक इन्फॉर्म बल्लेबाज को टीम से बाहर होना पड़ा.   
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए विलेन बने कप्तान रोहित
टी20 क्रिकेट में इन दिनों दीपक हुड्डा का बल्ला आग उगल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म में होने के बावजूद दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दीपक हुड्डा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा ने  भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 68.33 की बेहतरीन औसत से 205 रन बनाए हैं. इस दौरान दीपक हुड्डा के बल्ले से एक शतक भी निकला है. हाल ही में दीपक हुड्डा ने 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 104 रनों की पारी खेली थी.
बेस्ट है ये खिलाड़ी 
भारतीय मैनेंजमेट इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने में जुटा है. इसके लिए उन्होंने नंबर तीन पर दीपक हुड्डा को आजमाया है, जो हिट साबित हुए हैं. दीपक हुड्डा इंग्लैंड टीम के बैटिंग ऑर्डर के मजबूत स्तंभ बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार 33 रनों की पारी खेली थी. दीपक हुड्डा की बैटिंग के सभी दीवाने हैं. दीपक हुड्डा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 17 गेंदों में तूफानी 33 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) सफेद गेंद के क्रिकेट में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए फेमस हैं. वहीं, आयरलैंड (Ireland) दौरे पर दीपक ने अपनी बैटिंग की दम पर सभी को अपना मुरीद बना लिया था. उन्होंने इस दौरे के पहले मैच में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 47 रन बनाए थे. दूसरे मैच में 104 रनों की पारी खेली थी. 



Source link