Indian Army Agniveer Recruitment Rally 2022, UP Agniveer Bharti Rally 2022, UP Agnipath Rally Dates 2022: उत्तर प्रदेश में अग्निपथ भर्ती रैली का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जाना है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश में अगले महीने यानी अगस्त माह से रैलियां शुरू होंगीं और दिसंबर महीने तक चलेंगीं. अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों में शामिल हो सकते हैं.
इन शहरों में होगी रैलीउत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अग्निपथ भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी. जिनमें 17.5 से 23 नर्ष तक के उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. भरतीय सेना द्वारा अग्निपथ रैली के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार बरेली क्षेत्र के 12 जिलों में, मुजफ्फरपुर के 13, आगरा, फैजाबाद और वाराणसी क्षेत्र के 12 जिलों में ही रैलियां होंगीं. किस जिले में रैली कब होगी इसका विवरण नीचे दिया गया है.
बरेली – 19 अगस्त से 15 सितंबरआगरा – 20 सितंबर से 10 अक्टूबरमुजफ्फरनगर – 20 सितंबर से 10 अक्टूबरफैजाबाद – 16 नवंबर से 06 दिसंबरलखनऊ – 22 अक्टूबर से 10 नवंबरवाराणसी – 16 नवंबर से 10 दिसंबर
कराना होगा रजिस्ट्रेशनउम्मीदवार ध्यान दें कि इन रैलियों में शामिल होने के लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बिना वे रैलियों में शामिल नहीं हो सकेंगें. ऐसे में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके अलावा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
Indian Army Agniveer Recruitment Rally 2022 Registration Direct Link
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri Result Live : रेलवे, डीआरडीओ, बैंक सहित यहां हैं नौकरियां, जानें योग्यता और आवेदन का तरीकाGovt Jobs 2022 : पश्चिम मध्य रेलवे में क्लर्क पदों पर निकली है भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, JobFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 20:50 IST
Source link