सीतापुर. उत्तर प्रदेश के जानकी नगर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. यह आरोपी साल 2019 में दोहरे हत्याकांड के मामले में जेल गया था. जिस केस में आरोपी की गुरूवार को जिला न्यायालय में पेशी थी. इसी बीच आरोपी पानी पीने का बहाना बनाकर बाहर निकला और मौका पाकर भाग निकला.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है. जिसमें आरोपी श्यामू के न्यायालय से बाहर जाने का वीडियो सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी आकाश तोमर और अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस टीमें गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
आरोपी ने ऐसे दिया पुलिस को चकमासाल 2019 में फरवरी महीने में गला रेतकर हुए दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी श्यामू जेल में था. इस मामले में कुल 9 आरोपी थे. जिनमें से 8 आरोपी जमानत पर हैं. शहर के गायत्री पुरम निहाल पूरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला श्यामू कोरी हत्याकांड के मामले में 24 फरवरी 2019 को जेल भेजा गया था. इसी मामले में श्यामू की गुरूवार को न्यायालय में पेशी थी. पेशी के लिए श्यामू को दूसरे बंदियों के साथ पुलिस सुरक्षा में जेल से न्यायालय लाया गया था. पुलिस कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह आरोपी को न्यायालय पेशी के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच मौका पाकर आरोपी श्यामू फरार हो गया. पुलिस हाथ मलते रह गई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसआरोपी के पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद पुलिस में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी श्यामू कोरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी श्यामू की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस पूरी घटना के चलते सुरक्षा व्यवस्था की कमी सामने आ गई है. हत्या के आरोपी श्यामू के फरार होने से पीड़ित परिवार के घरों में दहशत का माहौल है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh latest news, उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 20:40 IST
Source link