Lakhimpur violence police released photos of mob beating people nodss

admin

Lakhimpur violence police released photos of mob beating people nodss



लखीमपुर. तिकोनिया में हुई हिंसा के दौरान किसानों के अलावा जिन लोगों की हत्या की गई थी अब पुलिस उनके आरोपियों को ढूंढने में लग गई है. पुलिस ने अब हिंसा के दौरान लाठी व अन्य हथियारों के साथ हमला कर रहे लोगों की घटना के दौरान की तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस ने तस्वीरें जारी करने के साथ ही लोगों से अपील की है कि वे घटना में शामिल संदिग्‍धों की पहचान करें और उनके संबंध में पुलिस को सूचित करें. इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले लोगों को उचित धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी, साथ ही उनका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.
6 फोटो की जारीपुलिस ने आरोपियों की छह फोटो जारी की हैं. सभी फोटो वारदात के दिन की हैं जिसमें आरोपी लाठी डंडों से लोगों को मारते दिख रहे हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से भीड़ लोगों को पीट रही है. इस दौरान किसानों को कुचलने वाली जीप के चालक के साथ ही दो अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस उन तीन लोगों की हत्या के आरोपियों को भी ढूंढने में जुट गई है.

पुलिस की ओर से लोगों को जारी की गई अपील.

वहीं अब आरोपी सुमित जायसवाल, सत्यप्रकाश, नंदन और शिशुपाल को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि तिकुनिया हिंसा केस में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार सुमित उसी थार जीप में सवार था जिसने किसानों को कुचला था. जीप से उतरकर भागते समय उसका वीडियो भी किसी ने बनाया था जो बाद में वायरल हो गया था. अब जीप में सवार ड्राइवर व अन्य की मौत के बाद ये माना जा रहा है कि सुमित जायसवाल ही अकेला मामले का चश्मदीद है जो उस समय जीप में मौजूद था. वारदात वाले दिन मौके से भागते हुए सुमित का वीडियो वायरल होने के बाद से ही वो फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी लेकिन सूत्रों के अनुसार वो भूमिगत हो गया था और उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी.

पुलिस ने फोटो में आरोपियों को चिन्हित भी किया है.

अब पुलिस का मानना है कि सुमित की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में कई बड़े राज खुलेंगे. साथ ही ये भी स्पष्ट हो सकेगा कि घटना के समय गाड़ी में कौन कौन मौजूद थे.गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आश्रीश मिश्रा और जीप के पीछे चल रही अन्य एक गाड़ी में सवार अंकित दास और उसके गनर को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link