india vs england 5th test rahul dravid coach big statement after the match ind vs eng test | IND vs ENG: हार के बाद कोच द्रविड़ का चौंकाने वाला बयान, इस सवाल पर भड़के टीम इंडिया के कोच

admin

Share



IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम  के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट मैच की ‘तीसरी’ पारी में उनके बल्लेबाजों की बार-बार असफलता चिंता का विषय है और वे इस मुद्दे को हल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम विदेश में अपने पिछले तीन टेस्ट मैच हार चुकी है. इसमें टीम दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद टीम बर्मिंघम में 378 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही.
द्रविड़ ने दिया चौंकाने वाला बयान
जब द्रविड से पूछा गया कि वह बर्मिंघम में भारत की हार का विश्लेषण कैसे करेंगे तो उन्होंने दो दिन के अंदर शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का जिक्र करते हुए हलके अंदाज में कहा, ‘क्रिकेट इतना अधिक है कि हमारे पास सोचने का समय नहीं है. हम दो दिन के बाद ही आपसे शायद पूरी तरह से कुछ अलग बात करें.’ उन्होंने इसके बाद गंभीर लहजे में कहा, ‘हम हालांकि निश्चित रूप से इस प्रदर्शन पर विचार करने की कोशिश करेंगे. हर मैच हमारे लिए सबक है और आप कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. हमें सोचना होगा कि हम टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पा रहे हैं और चौथी पारी में हम 10 विकेट क्यों नहीं ले पा रहे हैं.’
आगे के लिए बनाई ये योजना
द्रविड़ ने कहा, ‘अब अगले 6 टेस्ट मैच उपमहाद्वीप में हैं और हमारा ध्यान उन बचे हुए मैचों पर होगा. कोच और सेलेक्टर्स बैठकर इस हार का विश्लेषण करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह समीक्षा हर खेल के बाद होती है और इसलिए जब हम अगली बार एसईएनए  (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) देशों  की यात्रा करेंगे तो हम इससे निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे.’
खिलाड़ियों को फिटनेस का रखना होगा ध्यान
टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में  उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करने और सुधार करने की जरूरत है. हम पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे रहे हैं और लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है. हां हम पिछले कुछ मैचों में ऐसा नहीं कर पाए हैं.’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘इस प्रदर्शन के पीछे कई कारण हो सकते। हमें मैच में अपनी आक्रामकता और लय बनाए रखने की जरूरत होगी. हो सकता है कि हमें फिटनेस के उस स्तर को बनाए रखने की आवश्यकता हो जैसा टेस्ट में जरूरी होता है.’ उन्होंने इस दौरान कई बार कहा कि बल्लेबाजी चिंता का विषय है.
टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय
द्रविड़ ने कहा, ‘इन सभी टेस्ट मैचों में, तीसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका और यहां हम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए. हमें बेहतर होने के लिए निश्चित रूप से सुधार करना होगा.’ टीम में रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच में अश्विन के स्तर के खिलाड़ी को बाहर रखना आसान नहीं होता है लेकिन  मैच शुरू होने से पहले विकेट पर घास की सतह देखने के बाद हमें लगा कि इससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी. अगर आप पूरे मैच को देखेंगे तो  रवींद्र जडेजा और जैक लीच को भी पिच से कोई मदद नहीं मिली.’



Source link