india vs england 5th test match shreyas iyer flop show fans troll bad batting short ball| India vs England: जल्दी OUT होते ही इस खिलाड़ी पर फूटा फैंस का गुस्सा, ‘बैटिंग नहीं सिर्फ डांस करवाओ’

admin

Share



India vs England: सारी दुनिया की निगाहें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच पर लगी हुई हैं. आखिरी दिन भारतीय टीम को जीतने के लिए 7 विकेट की दरकार है. वहीं, इंग्लैंड को 119 रन बनाने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. अब उनके ऊपर फैंस का गुस्सा फूटा है. 
अय्यर हुए फ्लॉप 
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने 15 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में 19 रन बनाए. दूसरी पारी में दोनों ही पारियों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना विकेट शॉर्ट बॉल पर गंवाया. टेस्ट क्रिकेट में वह शॉर्ट बॉल को छोड़ नहीं पा रहे हैं और स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो रह हैं. श्रेयस अय्यर टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. 
फूटा फैंस का गुस्सा 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब दूसरी पारी में बढ़िया इनिंग की उम्मीद थी. तब वह अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए. इस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि श्रेयस अय्यर का करियर सुरेश रैना की तरह जल्दी ही खत्म हो जाएगा. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि श्रेयस अय्यर बहुत ही अच्छे डांसर हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि शॉर्ट बॉल पर श्रेयस अय्यर से बढ़िया जसप्रीत बुमराह स्ट्रोक लगाते हैं. 
Unpopular opini Bumrah plays better short ball than shreyas iyer#ENGvsIND
July 4, 2022
Shreyas Iyer struggling against short ball is not a major issue. His weakness being exposed to the opponents makes it bigger. He desperately needs to come over it to play more red ball cricket. #INDvENG #shreyasiyer
— Arjun Reddy (mallikreddy9559) July 4, 2022
Shreyas Iyer and short ball .now every bowler knows if u want to take his wicket use short length ball and rest he’ll help you out to throw his wicket.#INDvENG
— Akshat Singh (@AkshatTaman) July 4, 2022

Shreyas Iyer is a good dancer. So much so that he dances on the cricket pitch too. Bouncer is his favourite tune.#ENGvIND
— Sanket (@sankulyaa) July 4, 2022
Iyer is going to Raina way.
The had just moved a chap from deep cover to midwicket and he holes out to  guy.
Can’t play the short ball.
Will have a very short test career it he doesn’t fix it.
— Arun Krishnan  July 4, 2022
Shreyas Iyer’s is going through Suresh Raina’s career trajectory.
Also, the reluctance to leave the ball and show some patience. Total loss! #INDvENG
— Vedant Vashist  July 4, 2022
Shreyas Iyer after hitting few shots and getting out on short ball :#INDvENG pic.twitter.com/lqMGlbEETI
— Akshat Chauhan  July 4, 2022
विकेट को तसरते रहे भारतीय गेंदबाज
पांचवें टेस्ट को जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड (England) को 378 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मिलकर 150 रनों की साझेदारी की.मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर विकेट लेने के लिए तरसते रहे, लेकिन वे सिर्फ 3 विकेट ही ले सके. इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 119 रनों की जरूरत है.  




Source link