लखनऊ. राजसभा के पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल के तीन बेटों पर लखनऊ के कैसरबाग थाने में जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. कंछल के तीन बेटों सचिन, अमित और अतिन कंछल पर है कि उन्होंने फर्जी दस्तवेजों के आधार पर बैंक से लाखों का लोन लिया और साथ ही निवेशकों के पैसे भी वापस नहीं किए. यह एफआईआर तान्या इंफ्रा के निदेशक अनुपम प्रकाश पाण्डेय की तरफ से दर्ज करवाया गया है.
अनुपम प्रकाश पाण्डेय के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि लखनऊ के शास्त्रीनगर निवासी सचिन कंछल, अमित और अतिन उनकी कम्पनी के निदेशक थे. तीनों ने मोहनलालगंज के मऊ इलाके में बीसीसी हाइटस नाम से एक प्रोजेक्ट लांच किया था. हालांकि जुलाई 2016 में उन्होंने इस कम्पनी को टेकओवर कर लिया. जिसके बाद प्रोजेक्ट के सभी कागज और जमीन के दस्तावेज अनुपम प्रकाश सौंपे जाने थे, लेकिन तीनों भाईयों ने ऐसा नहीं किया.
अनुपम का यह भी आरोप है कि तीनों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर हजरतगंज स्थित सिंडीकेट बैंक से लाखों रुपये का कर्ज ले लिया. बैंक से लोन लेने की जानकारी भी अनुपम को देर से हुई और प्रोजेक्ट भी समय से पूरा नहीं किया. जिसके बाद निवेशक अनुपम के ऊपर दबाव बनाने लगे और पैसे मांगने लगे. जबकि इस प्रोजेक्ट के समय तीनों भाई के कब्जे में ही कम्पनी थी. निवेशकों के दबाव बनाने पर तीनों ने उन्हें चेक दे दिया, जो बाद में बाउंस हो गया. इसके बाद निवेशकों ने कंपनी के दफ्तर पर जमकर हंगामा किया. अब अनुपम ने कैसरबाग कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow latest news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 09:58 IST
Source link