संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में डीएम मनीष बंसल ने बड़ी पहल की है, जिसके तहत जिले के हर एक गांव में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए जाएगा. जिलाधिकारी के इस कदम का मकसद में अपराध को रोकना है. सीसीटीवी लगने होने की सूरत में यहां अगर किसी ने अपराध किया तो तुरंत पकड़ा जाएगा.
डीएम मनीष बंसल ने डीपीआरओ को जिले के प्रत्येक गांव में CCTV लगाने का आदेश दिया है. इसके मुताबिक, एक गांव में 6 से 8 कैमरे लगाए जाने हैं. बड़े गांव में आबादी तथा क्षेत्रफल के हिसाब से 10-12 या इससे ज्यादा कैमरे भी लगाए जा सकते हैं.
जिलाधिकारी के अनुसार कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया के तहत गांवों को वाईफाई से जोड़ने का प्लान है, जिसके तहत ही गांवों में CCTV लगाए जाएंगे. इधर डीएम के आदेश पर जिला पंचायती राज विभाग ने काम शुरू कर दिया है और जून के अंत तक CCTV लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है.
ग्राम निधि से होगा CCTV का भुगतानगांव में लगने वाले CCTV का भुगतान ग्रामनिधि से किया जाएगा, जिसके तहत CCTV लगाकर उनके मैंटीनेंस किया जाएगा. डीएम की इस पहल से जिले के सुरक्षा अधिकारी और प्रधान खुश हैं. उनका मानना है कि जहां CCTV से इलाके में अपराध घटेंगे, वहीं प्रशासनिक कामकाज की देखरेख में अधिकारियों को भी मदद मिलेगी. जगह-जगह घूरा और कूड़ा डालने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी. वहीं राशन कोटेदार की चयन की वोटिंग जैसे बड़े मामलों के वक्त बबाली लोग बबाल भी करने से बचेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CCTV, Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 09:33 IST
Source link