कप्तान हार्दिक ने मैच से पहले ही दिए संकेत, इन दो प्लेयर्स को मिलेगा डेब्यू का मौका!| Hindi News

admin

Share



India vs Ireland: IPL में डेब्यू सत्र में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि जिम्मेदारी आने से वह क्रिकेट के मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. हार्दिक को रविवार से यहां आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है.
कप्तानी पर बोले हार्दिक पांड्या
इस ऑलराउंडर ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पहले भी मुझे जिम्मेदारी लेने में मजा आता था और अब भी ऐसा ही है लेकिन अब थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है. मेरा हमेशा मानना है कि मैंने जिम्मेदारी लेने के बाद बेहतर किया है.’ हार्दिक ने कहा, ‘अगर मैं अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेता हूं और अपने फैसले करता हूं तो वे मजबूत होते हैं. क्रिकेट इस तरह का खेल है जिसमें अलग-अलग परिस्थितियों के दौरान मजबूत बने रहना बहुत अहम है.’
कप्तान बनने का ले रहे आनंद
हार्दिक ने कहा, ‘मुझे हमेशा जब भी जिम्मेदारी दी गई तो मैंने इसे संभाला इसलिए ही मैं बेहतर बना. कप्तानी करते हुए मैं देखूंगा कि में प्रत्येक खिलाड़ी को यही जिम्मेदारी कैसे दे सकता हूं.’ दो करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने से हार्दिक ने अगुआई करने की काबिलियत सीखी लेकिन उनका कहना है कि हर कप्तान का अपना तरीका होता है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, मैंने उनसे (धोनी और कोहली) काफी चीजें सीखी हैं लेकिन साथ ही मेरे खुद के फैसले भी होते हैं, निश्चित रूप से मेरी खेल की समझ अलग है लेकिन मैंने उनसे काफी अच्छी चीजें सीखी हैं.’
इन खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने रिजर्व खिलाड़ियों को उतार रही है और हार्दिक ने कहा कि टीम के पास जो ‘बेंच स्ट्रेंथ’ है वो देश में खेल के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसी स्थिति आती है कि हमें दो टीमें भेजनी पड़ें तो हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उतनी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ है जहां हम खिलाड़ियों को भेज सकते हैं और इससे काफी लोगों को मौके मिलेंगे.’
हार्दिक ने कहा, ‘भारत में इतनी प्रतिभा है कि लोगों को मौके ही नहीं मिलते. भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपना होता है और उनके लिए यह सपना साकार करना सचमुच शानादर होगा.’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, जिस तरह का प्रदर्शन किया है, यह भारत की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ दर्शाता है. भारतीय टीम में इस समय काफी विकल्प हैं. चार लोग अब भी टीम में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वे दरवाजा खटखटा रहे हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.’ खासकर रिपोर्ट्स में ये माना जा रहा है कि राहुल त्रिपाठी और उमरान मलिक को डेब्यू को मौका दिया जा सकता है.



Source link