फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में इस्लामिक संगठन की आड़ में कथित रूप से अवैध धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस्लामिक संगठन से जुड़े लोग सबसे पहले बेरोजगार हिन्दू युवकों को अपना निशाना बनाते है. फिर उन्हें किसी बड़ी कंपनी में नौकरी, मकान और लाखों रुपये कमाने का सपना दिखाकर अपने संगठन का सदस्य बनाते हैं. जब हिन्दू युवक इस्लामिक संगठन का सदस्यता ले लेता है तो उसे मदरसे में भेजा जाता है, जहां पर मदरसे का मौलवी हिन्दू युवकों को मुस्लिम धर्म अपनाने और उसका प्रचार-प्रसार करने की एक सप्ताह तक ट्रेनिग देता है. जब मौलवी बेरोजगार हिन्दू युवको का ब्रेनवॉश करने में कामयाब हो जाता है तो उनका जबरन धर्मांतरण करवा देता है.
इस्लामिक संगठन की आड़ में मदरसे में इस कथित धर्मांतरण रैकेट का उस वक्त भंडाफोड़ हुआ, जब बनारस जिले के रहने वाले सुधांशु चौहान ने धर्मांतरण करने से साफ इनकार कर दिया. उसका आरोप है कि इसके बाद मदरसे में उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया. जब इस बात की भनक उसके परिजनों को चली तो वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से अपने बेटे को इस्लामिक संगठन के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी दिनेश ने फतेहपुर जिले के मंत्री प्रतिनिधि अंशू सिंह सेंगर को फोन कर तत्काल पूरे मामले में कार्रवाई कराए जाने की बात कही. केंद्रीय मंत्री के जिला प्रतिनिधि अंशू सिंह सेंगर ने सुधांशू चौहान के परिजनों से संपर्क कर घटनाक्रम जाना और फिर पूरे मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस से की. पुलिस ने इस्लामिक संगठन की आड़ में लखनऊ बाईपास स्थित एक किराये के मकान में चल रहे मदरसे में दबिश डालकर कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और कथित रूप से बंधक बने हिन्दू युवक सुधांशु को भी बरामद कर थाने ले गई.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सुधांशू ने बताया कि वह वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के हबीबपुरा चंदुआ गांव का रहने वाला है. 14 जून को गाजीपुर जिले के रहने वाले अरमान अली ने उसे फोन कर ट्रांसपोस्ट कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही थी. इस पर वह दो दिन बाद अरमान अली के बताए गए पते पर फतेहपुर आबकारी कार्यालय के पास पहुंचा, जहां अरमान अली उसे तुराबअली का पुरवा ले गया और अगले दिन उसे एक मुस्लिम युवक के साथ लखनऊ बाईपास स्थित मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस ले गया.
सुधांशू ने बताया कि उन लोगों ने उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार रुपये लेने के बाद 10 हजार रुपये और लिए. वह 17 जून को उसी ऑफिस पहुंचा, जहां से मोहसिन, यासीन नाम के युवक उसे और करीब 20 हिंदू लड़कों को 30 से 40 मुस्लिम लोगों के साथ शहर के एक मदरसे में ले गए. मदरसे में बताया कि वह लोग उनके अनुसार चलेंगे तो हर महीने एक से दो लाख रुपये कमा सकते हैं. फिर एक सेमिनार हुआ, उसमें वक्ताओं ने इस्लामिक संगठन से जुड़कर रुपये कमाने की बात कही.
सुधांशू के मुताबिक, 19 जून की सुबह करीब 50 हिंदू लड़कों और 100 मुस्लिम लड़कों के साथ उसे भी शहर के एक मस्जिद में ले गए. मस्जिद में मौजूद मौलवी ने मुस्लिम धर्म अपनाने और प्रचार-प्रसार की बात कही. सप्ताह भर की ट्रेनिंग के बाद उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने लगे. मकान मालिक अलीम ने भी धर्म परिवर्तन के लिए उसे जबरन बाध्य करते हुए बंधक बना लिया था.
पुलिस ने सुधांशु की तहरीर पर कंपनी के हेड इकलाख, यासीन, मकान मालिक अलीम, मोहसिन, मौलवी, अरमान अली और उसके एक अज्ञात मुस्लिम साथी के खिलाफ बंधक बनाने, धर्म परिवर्तन, धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी मोहसिन, यासीन और मकान मालिक आलिम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजते हुए मौलवी सहित अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fatehpur News, Illegal Conversion Case, UP policeFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 07:45 IST
Source link