Cricket News: भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) इन दिनों आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. 1948 में आजादी हासिल करने के बाद से श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इन सब संकटों के बीच 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के खिलाड़ी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, इसमें वे चाय बांटते हुए नजर आ रहे हैं.
ये खिलाड़ी पेट्रोल पंप पर बांट रहा चाय
श्रीलंका (Sri Lanka) में पिछले कुछ समय से भोजन, दवाओं और ईंधन जैसी आवश्यक चीजों की भारी कमी देखने को मिली है. पेट्रोल-डीजल के लिए पेट्रोल पंप्स पर लंबी-लंबी कतारों में लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को श्रीलंका टीम के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा (Roshan Mahanama) कोलंबो के पेट्रोल पंप पर चाय व पावरोटी बांट रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
खिलाड़ी ने खुद शेयर की तस्वीरें
1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के सदस्य रह चुके रोशन महानामा (Roshan Mahanama) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वे चाय बांटते दिखाई दे रहे हैं. महानामा ने ट्विटर पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमने आज शाम सामुदायिक भोजन शेयर की टीम के साथ वार्ड प्लेस और पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए चाय और बन परोसे. यहां लाइन लंबी होती जा रही है और इन लाइन में लगने वाले लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा.’
यहां देखें रोशन महानामा का ये पोस्ट
June 18, 2022
उन्होंने आगे लिखा, ‘कृपया, ईंधन के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे की देखभाल करें. पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लाएं. अगर आप ठीक नहीं हैं, तो कृपया अपने आस-पास व्यक्ति तक पहुंचें और सहायता ले या 1990 को कॉल करें. इस कठिन समय में हमें एक-दूसरे की देखभाल करने की जरूरत है.’
1996 में टीम को बनाया चैंपियन
रोशन महानामा (Roshan Mahanama) का जन्म 31 मई 1966 में कोलंबो में हुआ था. रोशन महानामा ने श्रीलंका के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इन वनडे मैच में 4 शतक और 35 अर्धशतक की बदौलत 5162 रन बनाए हैं, वहीं टेस्ट में उनके नाम 2576 रन दर्ज हैं. वह 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और 1999 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया था.